– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चीन की हान यू को हराया; आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन खिताब जीता था

3d70658e 5b19 423f 8bae c698c0ded19d

Share this:

Kuwalalampur news : ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ब्रेक के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में चीन की हान यू को 21-13, 14-21 और 21-12 से हराया। वहीं वह इससे पहले उबेर कप और थाईलैंड ओपन में भाग नहीं लिया। टूनार्मेंट की पांचवीं सीड सिंधु ने आखिरी बार खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था।

पहले गेम आसानी से सिंधु ने जीता

सिंधु ने पहले गेम में शुरू से बढ़त लेते हुए चीनी खिलाड़ी से आसानी से 21-13 से हरा दिया।

दूसरे गेम में हान यू ने की वापसी

दूसरे गेम में हान यू ने शानदार वापसी की और सिंधु को 21-14 से मात देकर आसानी से जीत लिया।

तीसरे गेम में सिंधु रही आक्रामक

दूसरा गेम गंवाने के बाद सिंधु तीसरे गेम में शुरू से ही आक्रामक खेलती हुई नजर आईं। उन्होंने इस गेम को आसानी से 21-12 से जीत लिया। इसके साथ ही इस मैच को भी जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

प्री क्वार्टर फाइनल में यू जिन सिम को हराया

इससे पहले सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज खिलाड़ी कोरिया की यू जिन सिम को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 12-21, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था। वहीं बुधवार को बुधवार को कुआलालंपुर में टूनार्मेंट के खेले गए पहले राउंड में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को सीधे गेम में हराया। उन्होंने गिलमोर को 21-17, 21-16 से मात दी।

अश्मिता चालिहा हारीं

वहीं भारत की अन्य महिला खिलाड़ी अश्मिता चालिहा चीन की झांग ई मान से क्वार्टर फाइनल में हार गईं। चीनी खिलाड़ी ने 21-10, 21-15 से हराया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates