होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धनबाद क्रिकेट संघ की उप-समितियां गठित, कमेटियों में युवा और अनुभवी चेहरों को मिली जगह

IMG 20240825 WA0061

Share this:

Dhanbad news : धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति ने रविवार को विभिन्न उपसमितियों की सूची जारी कर दी है। सब कमेटी में युवा और अनुभवी चेहरों को तरजीह दी गई है। धनबाद क्लब में हुई प्रबंध समिति की बैठक में महासचिव उत्तम विश्वास ने इस संबंध में उपसमितियों की सूची रखी। विचार-विमर्श के बाद पदाधिकारियों से इसपर मुहर लगा दी। बैठक में नए सत्र से टीमों व खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क बढ़ाने पर सहमति बनी। अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया विगत छह वर्षों से निबंधन शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। मैच के आयोजन के खर्च में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसलिए निबंधन शुल्क में वृद्धि करना आवश्यक हो चुका है। कई पदाधिकारियों ने इसपर मामूली वृद्धि किए जाने की बात रखी जिससे टीमों पर अधिक दबाव नहीं पड़े। नए सत्र के लिए टीमों एवं खिलाड़ियों का निबंधन एक सितंबर से 15 सितंबर तक किए जाने की घोषणा की गई। इसी अवधि में अंतर क्लब ट्रांसफर एवं अंतर जिला ट्रांसफर के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे।

किस सब कमेटी में किसको मिला स्थान 

डीसीए की सलाहकार समिति में नारायण सिंह, डा. इश्तियाक अहमद, एसएन सिंह, जेके नैयर एवं वाईएन नरूला होंगे। सुनील कुमार को सहायक कोषाध्यक्ष और  धर्मेंद्र कुमार, अभिजीत घोष, संजय कुमार और रत्नेश सिंह को सहायक सचिव बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके अलावा गुरमीत सिंह डांग को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। मनीष वर्धन की चेयरमैन में बनी सीनियर चयन समिति में अभिषेक मोइत्रा, अमित राज मिश्रा, इब्ने हसन खान एवं कृषाणु चक्रवर्ती के नाम हैं। महिला चयन समिति के चेयरमैन इम्तियाज हुसैन होंगे जबकि अरबिंद महता, प्रियंका आनंद, संजय कुमार, रितम डे एवं राजेश चौबे इसके सदस्य होंगे। टीमों का निबंधन शुल्क 1500 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया गया है। जबकि खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क 500 रुपये होगा। क्लब और जिला ट्रांसफर के शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अलावा सितंबर में वार्षिक समारोह करने का निर्णय लिया गया।

विशेष आमंत्रित सदस्य 

बैठक में विशेष आमंत्रित में जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, मनोज कुमार सिंह, जावेद खान व शांतनु चौधरी, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, संयुक्त सचिव बीएच खान के अलावा डा. राजशेखर सिंह, राजन सिन्हा, सुनील कुमार, संजीव राणा, धर्मेंद्र कुमार, वेणुगोपाल एमपी, सुधीर पांडेय, दिवेन तिवारी, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अभिजीत घोष व अन्य उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates