Dhanbad news, Dhanbad sports: धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) का तीन दिवसीय अंपायर्स एवं स्कोरर वर्कशाप शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित संघ के कार्यालय में आरंभ हुआ। जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिं ह एवं डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने वर्कशाप के उद्देश्य के बारे में बताया। कहा कि सत्र शुरू होने के पहले अंपायरों व स्कोररों को क्रिकेट के नए लॉ के बारे में यहां जानकारी दी जाएगी। इसके पहले महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हाल ही में हुए जेएससीए के स्कोरर की परीक्षा में टाप पर रहे दीपक कुमार, उत्तीर्ण हुए ज्ञान रंजन एवं प्रोबेशन पर रखे गए भागवत भारद्वाज को सभी ने बधाई दी। बाद में आयोजित सत्रों में अंपायर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार, स्टेट पैनल अंपायर नीरज पाठक एवं ओपी राय ने अंपायरों व स्कोररों के साथ प्लेइंग कंडीशन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर डीसीए के कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार, अंपायरों में अखंड प्रताप सिंह, पप्पू कुमार सिंह, अजय गौर, अभिषेक कुमार, संगीत भट्टाचार्य, रेवत लाल, सिंटू कुमार यादव, स्कोररों में सुधीर राय, मयंक राज, मणिशंकर झा व अन्य उपस्थित थे।
Dhanbad cricket: डीसीए का तीन दिवसीय अंपायर्स एवं स्कोरर का वर्कशॉप शुरू
Share this:
Share this: