Inter coching cricket tournament, Dhanbad sports, Dhanbad news: प्रियांशु रंजन और रणवीर सिंह के बेहतरीन शतकीय पारी की मदद से लार्ड्स क्रिकेट अकादमी ने बुधवार को डीसीए इंटर कोचिंग कैंप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में रश्मि वैभया क्रिकेट अकादमी को 346 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
लार्ड्स ने 40 ओवरों में दी 392 रनों की चुनौती
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लार्ड्स क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवरों में एक विकेट पर 392 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर लिया। प्रियांशु रंजन ने 165 और रणवीर सिंह ने 152 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। प्रियांशु ने 107 रनों की पारी में 21 चौके एवं सात छक्के उड़ाए वहीं रणवीर ने 126 गेंद खेली और 23 चौके जड़े। दोनों के बीच दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 342 रन बने। अंशु कुमार हाड़ी (12) उसके एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज रहे, जिसका विकेट अंश गोयल को मिला।
15. 4 ओवर में 46 रनों पर आउट हुई
वहीं बाद में रश्मि वैभया की टीम 15. 04 ओवर में 46 रनों पर आउट हो गई। उसके छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। आदर्श कुमार साव (18) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो दोहरे अंक में प्रवेश कर पाए। उधर लार्ड्स के कुणाल कुमार सिंह ने तीन रन पर छह, प्रिंस कुमार ने नौ पर दो और सुशांत कुमार व अभिषेक कुमार यादव ने एक-एक विकेट लिए। इसके पहले टाटा स्टील झरिया डिवीजन के सीनियर मैनेजर टाउन मेंटेनेंस राणा भीम प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर डीसीए के संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, अंपायर नीरज पाठक व दीपक कुमार, स्कोरर ज्ञान रंजन थे।