धनबाद के ऋषि ने रजत पदक व रिद्धि, अंकुश, श्रेयांश ने जीता कांस्य पदक
Dhanbad news: झारखंड वेटलिफ्टिंग संघ द्वारा झारखंड राज्य वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कम्युनिटी हॉल सोनारी में गत 24 एवं 25 अगस्त को की गई थी। इस प्रतियोगिता में धनबाद के खिलाड़ियों ने वेट लिफ्टिंग खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत एवं तीन कांस्य पदक जीते। साथ में 3 खिलाड़ी बेस्ट 4 स्कोर में रहे। इस पदक विजेता खिलाड़ियों में तीन खिलाड़ी आईआईटी आईएसएम के हैं , जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीता ।इस उपलब्धि पर जिला संघ के महासचिव ने आईएसएम के प्रशिक्षक दीपक कुमार को अच्छा प्रशिक्षण हेतु बधाई दी।
परिणाम एक नजर में
महिला वर्ग : 59 किलो भार वर्ग मैं रिद्धि पत्र कांस्य पदक
पुरुष वर्ग
67 किलो भार वर्ग अंकुश राज कांस्य पदक
81 किलो भार वर्ग ऋषि राज रजत पदक
87 किलो भार वर्ग श्रेयांन मुखर्जी कांस्य पदक
इन खिलाड़ियों ने राज्य प्रतियोगिता में पदक जीता, लेकिन 3 खिलाड़ी अपने-अपने भरे वर्ग में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल से चूके हैं। इस उपलब्धि पर झारखंड वेटलिफ्टिंग संघ के महासचिव अनिल जायसवाल ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं धनबाद जिला वेट लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष आशुतोष दत्त पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद जिला, सचिव विश्वनाथ कुमार यादव, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, दिनेश यादव अभिषेक पांडे जिला के प्रशिक्षक एमडी फैयाज कोषाध्यक्ष विवेक कुमार के साथ-साथ जिला के कई खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इसकी जानकारी जिला सचिव विश्वनाथ कुमार यादव ने दिया।