Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

संन्यास के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को लेकर धोनी बोले – कोई भी आपको उम्र के हिसाब से छूट नहीं देता

संन्यास के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को लेकर धोनी बोले – कोई भी आपको उम्र के हिसाब से छूट नहीं देता

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, mahi, Mahendra Singh Dhoni, IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news : भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि भले ही वह पूरे साल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं, तो कोई भी उन्हें उम्र के हिसाब से छूट नहीं देता है। 42 वर्षीय धोनी मौजूदा आईपीएल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके के लिए खेले, जिन्हें उन्होंने इस सीजन से पहले कप्तानी सौंपी थी। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार के बाद उनकी टीम प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो गई। सीएसके सात जीत, सात हार और 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही और खराब नेट रन रेट के कारण अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गई। सोमवार को दुबई आई 103.8 यूट्यूब चैनल पर धोनी ने कहा, ‘सबसे कठिन बात यह है कि मैं पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं। इसलिए मुझे फिट रहना होगा। एक बार जब मैं आऊंगा, तो मैं उन युवाओं के खिलाफ प्रतिस्पर्द्धा कर रहा होता हूं, जो फिट हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना आसान नहीं है, कोई भी आपको उम्र के हिसाब से छूट नहीं देता है। अगर आप खेलना चाहते हैं, तो आपको दूसरे लोगों की तरह फिट रहना होगा। आपको खान-पान की आदतों में बदलाव और थोड़ा प्रशिक्षण करना होगा। आजकल सभी चीजें सोशल मीडिया पर हैं, शुक्र है कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, इसलिए कम ध्यान भटकता है।’ धोनी ने यह भी कहा कि अपने क्रिकेट करियर के चरम के दौरान जब वह सभी प्रारूपों में सक्रिय थे, तब उन्हें परिवार के साथ समय बिताने की याद आती थी, क्योंकि वह हमेशा क्रिकेट, विज्ञापन आदि में व्यस्त रहते थे। उन्होंने विभिन्न चीजों के बारे में भी खुल कर बात की, जो उन्हें तनावमुक्त करती हैं और उनका ध्यान केन्द्रित रखने में मदद करती हैं, जिसमें पालतू जानवर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘एक बार जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया, तो मैं अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताना चाहता था। लेकिन, साथ ही, मानसिक रूप से सक्रिय रहना, ध्यान केन्द्रित रखना भी चाहता था, मेरे लिए, मुझे खेती पसंद है, मेरे लिए यह मोटरबाइक है, मैंने विंटेज कारों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अगर मैं तनावग्रस्त हूं, तो शायद मैं गैरेज जाऊंगा, वहां कुछ घंटे बिताऊंगा और मैं तनावमुक्त होकर वापस आऊंगा।’ धोनी ने आगे कहा, ‘मैंने हमेशा महसूस किया है कि मैं एक पालतू जानवर के साथ बड़ा हुआ हूं, चाहे वह बिल्ली हो या कुत्ता… हालांकि मुझे कुत्ते पसंद हैं। उनके मन में आपके प्रति बिना शर्त प्यार होता है।” पिछले साल घुटने की सर्जरी के कारण, सीएसके मौजूदा सीजन में धोनी के कार्यभार का प्रबंधन कर रही है। वह तब बल्लेबाजी करने आते थे, जब केवल कुछ ही गेंदें बची होती थीं। फिर भी उन्होंने 14 मैचों में चौंका देने वाले आंकड़े पेश किए। धोनी ने 53.67 की औसत और 220.55 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। फिलहाल, धोनी के भविष्य को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है और केवल वही बता सकते हैं कि वह अगले संस्करण में शामिल होंगे या नहीं।

धोनी ने दी थी विराट को प्लेआफ में पहुंचने की बधाई

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की हार के बाद महेन्द्र सिंह धोनी निराश होकर सीधे ड्रेसिंग रुम चले गये थे। इसके बाद विराट कोहली ने उनसे वहां जाकर मुलाकात की। अब तक ये साफ नहीं था कि दोनो के बीच क्या बातें हुई थीं पर अब ये बात सामने आ गयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने विराट को प्लेआॅफ में पहुंचने की बधाई दी। उन्होंने कहा, प्लेआॅफ में पहुंचने पर शुभकानाएं, आगे आने वाले मुकाबलों के लिए गुड लक, आपको फाइनल तक जाना होगा और उसे जीतना होगा। धोनी का ये अंतिम सत्र माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने सत्र की शुरूआत से पहले ही रितुराज गायकवाड को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। 14 लीग मैच खेलने के बाद टीम 7 जीत हासिल कर 14 अंकों तक पहुंच पाई। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी प्लेआॅफ में पहुंच गयी। सीएसके इस सत्र में शुरूआत में अच्छे प्रदर्शन के बल पर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी थी पर अंतिम लीग मैचों में मिली हार से वह पिछड़ गयी।

Share this: