खिलाड़ियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, गोलकीपर आकांक्षा को मिली टीम की कमान
Motihari news : पूर्वी चंपारण की सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम शनिवार की अल्स्सुबह पटना रवाना हो जाएगी। शेरपुर (पटना) में आज देर शाम से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का घमासान शुरू होगा। प्रशिक्षक मो. राजुल व विमल कुमार के मार्गदर्शन में तैयार टीम जोश से लबरेज है। आकांक्षा सिंह को टीम की कमान मिली है, जो बेहतरीन गोलकीपर भी है। जीके मेमोरियल स्कूल, छपरा बहास में चल रहा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। शिविर में पहुंचे इस्ट चंपारण हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने खिलाड़ियों में जोश भरा। उन्होंने कहा कि साकारात्मक रहकर अपना स्वाभाविक खेल दिखाएं। अगर आप साकारात्मक मानसिकता और अच्छे इरादों के साथ खेलते हैं, तो मंजिल आपको साफ नजर आएगी। इस बीच उन्होंने खिलाड़ियों की तैयारियों पर प्रशिक्षकों से भी बातचीत की। इस पर प्रशिक्षकों ने कहा कि टीम मजबूत है और मैदान पर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्ष ने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन पर स्कूल प्रशासन के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया।
एकजुट होकर खेलें, निश्चित मिलेगी जीत: निदेशक
स्कूल के निदेशक अमरेंद्र पांडेय ने खिलाड़ियों से एकजुट होकर खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैदान पर एकजुट होकर खेलेंगे, तो जीत निश्चित मिलेगी। खेल में उतार-चढ़ाव आएंगे। लेकिन, हौंसला बनाए रखना है। मैदान पर साकारात्मक रहकर अपना स्वाभाविक खेल खेलें।
खिलाड़ियों को मिली जर्सी
प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण किया गया। इसके बाद पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की बधाई दी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्रीबाबू प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष मंकेश्वर पांडेय, संयुक्त सचिव परमेश्वर कुमार, उज्ज्वल पांडेय, अमित कुमार, डॉ. पप्पू कुमार, डॉ. गोपाल कुमार सिंह, प्रशिक्षक अरूण गुप्ता, चंदा कुमारी, टेबल टेनिस संघ के सचिव शैलेंद्र मिश्र बाबा, बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार, साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, कबड्डी संघ के सचिव भानू प्रकाश आदि ने शुभकामनाएं दी है।