Jamshedpur news, Jharkhand news: यहां चल रहे पंकज मेमोरियल 60 प्लस मास्टर्स क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन 60 हीरोज एवं 60 स्ट्रेंजर्स की टीम ने आसान जीत हासिल कर पूरे अंक प्राप्त किए। कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में 60 हीरोज ने पहले खेलते हुए 39.5 ओवर में 255 रन बनाए। जिसमें संजय बेरी ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावे सुभाष चटर्जी ने 53, अविनाश कुमार ने 14 एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने 15 रन बनाए। 60 जेंट्स की ओर से ए दुदुस्कर ने दो विकेट लिए। जवाब में 60 जेंट्स की टीम 206 रन ही बना सकी। विद्याधर ने 68, ई. बेंजामिन ने 63 और नरेश शेनोए ने 17 रन बनाए। 60 हीरोज की ओर से अविनाश कुमार एवं प्रदीप ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले आयोजन समिति के सदस्यों ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य कीर्ति आजाद को सम्मानित किया।
60 स्ट्रेंजर्स ने 60 रॉयल्स को 85 रनों से हराया
टाटा मोटर्स मैदान में खेले गए मैच में 60 स्ट्रेंजर्स ने 60 रॉयल्स को 85 रनों से हरा दिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 स्ट्रेंजर्स की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट 226 रन बनाए। रवि खाडए ने 51, सैम डेविड ने 40 संजय रंजन ने 22, इकबाल सिद्दीकी ने नाबाद 18 और असीत सहाय ने नाबाद 14 रन बनाए। 60 रॉयल्स की ओर से उदय कुमार ने 33 रन देकर दो और राजगोपाल ने 43रन देकर 2 विकेट लिए । जवाब में 60 रॉयल्स की टीम ने 156 रन बनाए। उदय कुमार ने 38 एवं एस राजू ने 27 रन बनाए। 60 स्ट्रेंजर्स की ओर से नीलकंठ ने 15 रन देकर चार , सेम डेविड ने 13 रन देकरदो और संजय रंजन ने 31 रन देकर दो विकेट लिए । इससे पहले मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के हेड एडमिन और सिक्योरिटी विवेका सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।