Dhanbad sports news: बुधवार को जेलगोरा में खेले गये बीसीसीआई अन्तर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत दो मैच खेले गए। पहला मैच गोविन्दपुर क्षेत्र व सीवी क्षेत्र के बीच खेला गया। इसमे गोविन्दपुर क्षेत्र ने टॉस जीतकर सीवी क्षेत्र को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। सीवी क्षेत्र ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 18 ओवर के मैच में 8 विकेट पर 155 रन बनाए| सीवी क्षेत्र की तरफ से संतोष लाल ने 40 एवं चन्द्रदेव शेखर यादव ने नावाद 26 बनाए। शुभम राज ने 26 रनों का योगदान दिया। गोविन्दपुर क्षेत्र की ओर से
मोहित कुमार राय ने 4 एवं रंजित कुमार ने 2 विकेट लिए| जबाबी पारी खेलते हुए गोविन्दपुर क्षेत्र की टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 105 रन बनाए। इस तरह सीवी क्षेत्र ने यह मैच 50 रन से जीत लिया। गोविन्दपुर क्षेत्र के तरफ से बैटिंग करते हुए सुनील कुमार राय ने 31 और रंजित कुमार ने 19 रन बनाए। सीवी क्षेत्र की ओर से चंद्रशेखर यादव ने 3 एवं संतोष लाल ने 02 विकेट प्राप्त किये।
पूर्वी झरिया क्षेत्र 6 विकेट से जीता
दूसरा मैच पीबी क्षेत्र व पूर्वी झरिया क्षेत्र के बीच खेला गया। टॉस पीबी क्षेत्र की टीम ने जीता। पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें नितीश बहादुर सिंह ने 15 रन और अनिल महतो नाबाद 12 रन बनाएं। पूर्वी झरिया क्षेत्र की ओर से अनुज कुमार मंडल ने व कुंदन कुमार ने 3-3 विकेट लिए। सिद्धार्थ सुमन को 01 विकेट प्राप्त हुआ। जबाबी पारी खेलते हुए पूर्वी झरिया क्षेत्र ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 81 रन बनाकर ये मैच 6 विकेट से जीत लिया। पूर्वी झरिया क्षेत्र से की ओर से बैटिंग करते हुए विनोद कुमार ने 25 रन और अनुज कुमार मंडल ने नावाद 19 रन बनाए। पीबी क्षेत्र की ओर गौतम कुमार ने 02 विकेट प्राप्त किये। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अनुज कुमार मंडल को दिया गया।