Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले में सामने आया फारुख अब्दुल्ला का नाम, कोर्ट ने भेजा समन

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले में सामने आया फारुख अब्दुल्ला का नाम, कोर्ट ने भेजा समन

Share this:

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला का नाम कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के घोटाले में सामने आया है। श्रीनगर के प्रमुख जिला सत्र न्यायाधीश ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर की गई शिकायत पर सुनवाई करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और अन्य आरोपितोंं को समन भेजा है। मालूम हो कि कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पिछले दिनों बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। इसकी जांच का जिम्मा प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) को सौंपा गया था। इसी मामले की जांच को लेकर ईडी ने कोर्ट में याचिका दायर की है।

27 अगस्त को कोट में पेश होना होगा फारुख को

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए घोटाले को लेकर दायर एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला एवं अन्य आरोपितों को अदालत के सामने 27 अगस्त को पेश होने का समन जारी किया है। ईडी ने फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ जेकेसीए में हुए वित्तीय घोटले में शिकायत दर्ज कराई है। डॉ फारू़क के खिलाफ समन जारी करने से पहले कोर्ट ने ईडी के वकील एडिशनल सालिसिटर जनरल ताहिर माजिद शमसी का पक्ष सुना। शमसी ने कोर्ट में डॉ. फारूक एवं अन्य आरोपितों के खिलाफ आवश्यक रिकॉर्ड भी पेश किया। उन्होंने डॉ. फारूक अब्दुल्ला से 31 मई को इसी मामले में ईडी के अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ से जुड़ी जानकारी भी दी।

एसोसिएशन के 6 खाते अलग-अलग बैंक में खुलवाए 

ईडी के वकील शमसी मैं कोर्ट को बताया कि जेकेसीए का पहले से ही एक नियमित बैंक खाता होने के बावजूद छह नए बैंक खाते खुलवाए गए, ताकि उनमें जेकेसीए के लिए बीसीसीआई द्वारा उपलब्ध कराई जा रही धनराशि को जमा किया जाए और बाद में उक्त राशि का बंदरबांट किया जा सके। ईडी ने आरोप लगाया कि यह सब जेकेसीए के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. फारुक अब्दुल्ला की मिली भगत और उनके इशारे पर ही हुआ है।

Share this: