Odisha(ओडिशा) के भुवनेश्वर में खेले जा रहे FIH हॉकी प्रो लीग में भारत और जर्मनी की पुरुष हॉकी टीम के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है। इसकी वजह कोरोना का तीव्र गति से फैलना बताया जा रहा है। भारत और जर्मनी की पुरुष टीमों के बीच 12 और 13 मार्च को मैच होना था।
महिला टीमों के मैच पर प्रभाव नहीं
इससे महिला टीमों के मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह मैच 12 और 13 मार्च को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। भारतीय पुरुष टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
नीदरलैंड्स 16 अंकों के साथ टॉप पर
नीदरलैंड्स छह मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर है। जर्मनी तीसरे और बेल्जियम चौथे नंबर पर है। महिलाओं में भारतीय टीम 4 मैचों में नौ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, अर्जेंटीना चार मैचों में 12 अंकों के साथ टॉप पर है।