For this reason Mary Kom left the post of campaign head of the Indian contingent for Paris Olympics. Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत की शीर्ष महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने पेरिस ओलंपिक के लिए अभियान प्रमुख का पद छोड़ दिया है। मैरी कॉम ने कहा कि ये एक बड़ा सम्मान है पर निजी कारणों से वह ये जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा को लिखे अपने पत्र में मैरी कॉम ने कहा कि वह अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहती हैं। मैरी कॉम ने कहा , देश की किसी भी रूप में सेवा करना गर्व की बात है पर अभी मैं इसके लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं। उन्होंने कहा , इस प्रकार से पीछे हटने को मैं अच्छा नहीं मानती हूं पर मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। साथ ही कहा कि मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिये हमेशा ही तैयार रहूंगी। आईओए ने 21 मार्च को ही उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी। लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेत मैरी कॉम को 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का अभियान प्रमुख बनाया गया था। वहीं, उषा ने अपने एक बयान में कहा, ‘हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से अभियान प्रमुख पद से हट गई हैं। हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं। उनके विकल्प के बारे में घोषणा शीघ्र होगी। उन्होंने कहा , मैं उनके अनुरोध को समझती हूं और उनके फैसले का सम्मान करती हूं। मैने उनसे कहा है कि आईओए और मेरा सहयोग हमेशा उनके साथ है।
इस कारण से मैरी कॉम ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय दल के अभियान प्रमुख का पद छोड़ा
Share this:
Share this: