Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस कारण से पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 

इस कारण से पिछले साल ही क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 

Share this:

For this reason, Pakistani fast bowler Haris Rauf wanted to retire from cricket last year itself, Pakistan news, Pakistani cricketer Harish Rauf : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ पिछले साल टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने के कारण हुई आलोचना के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तब परिवार के लोगों और करीबी दोस्तो ने उन्हें संन्यास लेने से रोका था। राउफ ने आराम के लिए इस सीरीज से नाम वापस लिया था। रऊफ तब इतना अधिक निराश हो गए थे कि उन्होंने एक समय अंतरराष्ट्रीय संन्यास पर विचार किया था पर अपने परिवार और दोस्तों द्वारा सलाह दिए जाने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। उन्होंने मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज और टीम निदेशक मोहम्मद हफीज के साथ बातचीत के बाद दौरे से नाम वापस लिया था। 

रऊफ को मनाने की कोशिश की गई थी

रियाज ने दावा किया कि रऊफ टेस्ट के लिए उपलब्ध होने के लिए सहमत हो गए थे,  पर बाद में पीछे हट गए जबकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने इसके लिए कभी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। हारिस ने तब फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन पर चिंताओं का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया। हारिस ने विश्व कप के दौरान भी पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर से भी कहा था कि उनका शरीर इस तरह के कार्यभार का बोझ नहीं झेल पाएगा। 

इस पर आर्थर ने भी राउफ को आस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने के लिए मनाने की कोशिश की थी। आर्थर के प्रयासों के बाद भी हैरिस ने संभावित चोटों के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए सुझाव को लगातार खारिज किया। गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में सिर्फ 13 ओवर फेंकने के बाद हारिस को चोट लग गई।

Share this: