टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने बंगाल रणजी टीम के कोच पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का कारण थकान बताया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके इस्तीफे का कारण कुछ और बताया जा रहा है। एक बयान में उन्होंने कहा कि साल में कम से कम नौ महीने तक लगातार क्रिकेट की प्रैक्टिस होनी है। मैं थक जा रहा हूं। उम्र अधिक हो गई है और कोच के तौर पर काम कर पाना अब संभव नहीं है इसीलिए इस्तीफा दे रहा हूं।
स्नेहाशीष गांगुली को सौंपा अपना इस्तीफा
उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। मुझे उम्मीद है अभी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। 66 वर्षीय क्रिकेटर मंगलवार को ईडन गार्डन गए थे और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि इस मामले को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने अभी तक सीएबी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बताते चलें कि कि अरुण लाल भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे हैं। उनकी कोचिंग में बंगाल क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ठीक रहा है। उनकी कोचिंग में बंगाल 2020 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी।