Former WWE Champion Jose Alberto is going through a very bad phase, spending his life performing in school, Landon, global News, sports news: WWE चैम्पियन रहे रैसलर जोस अल्बर्टो रोड्रिग्ज चुकुआन (jose alberto rodriguez chucuan) आजकल बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। आर्थिक बदहाली के कारण वह स्कूल में अपने कौशल का प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। साल 2010 में डब्लयूडब्लयूई (WWE) से जुड़कर सफलता के शीर्ष पर पहुंचने वाले अल्बर्टो का असली नाम जोस अल्बर्टो रोड्रिग्ज है, उन्हें आजकल एक हाई स्कूल में कार्यक्रम पेश करते देखा जा रहा है। अपने करियर के दौरान उन्होंने जॉन सीना, रैंडी आर्टन और सीएम पंक जैसे दिग्गजों का सामना किया था। वहीं अब इस डब्ल्यूडब्लयूई और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप विजेता की हालत देखकर सभी हैरान हैं।
करियर में पतन का दौरा साल 2016 से शुरू हुआ
अल्बर्टो के करियर में पतन का दौरा साल 2016 में शुरू हो गया था। वह डब्लयूडब्लयूई से हटकर पेशेवर रैसलर की भूमिका में पहुंच गये थे पर मई 2020 में सैन एंटोनियो, टेक्सास में अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न के आरोपो के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उनपर एक मुकद्दमा भी लगा था। अदालत ने बाद में उन्हें 50,000 डॉलर की जमानत पर रिहा किया था।