Mumbai news : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अभी भारतीय टीम के लिए अगले कोच की तलाश कर रहा है। कोच पद की दौड़ में पहले विदेशी खिलाड़ी आगे बताये जा रहे थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गौतम गम्भीर इस दौड़ में सबसे आगे हो गये हैं। गम्भीर आईपीएल टीम केकेआर के मेंटर हैं जो आईपीएल के फाइनल में पहुंच गयी है। वहीं माना जा रहा है कि रिकी पोटिंग, जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग जैसे विदेशी दिग्गज भारतीय टीम का कोच नहीं बनना चाहते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी काशी विश्वनाथन ने कहा है कि गम्भीर कोच पद स्म्ंभाल सकते हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिये नये मुख्य कोच के लिए आवेदन भी मांगे हैं। गम्भीर को कोच पद की दौड़ में सबसे आगे इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि बीसीसीआई ने गम्भीर से इस बारे में सम्पर्क किया था। गम्भीर ने हालांकि अभी इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद की दौड़ में गम्भीर सबसे आगे
Share this:
Share this: