Chennai news, IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news : कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मेंटॉर गौतम गंभीर ने टीम के आईपीएल खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह से भी मुलाकात की। इससे माना जा रहा है कि गंभीर भारतीय टीम के नये मुख्य कोच बन सकते हैं। इसका कारण ये है कि बीसीसीआई देश के ही किसी पूर्व क्रिकेटर को कोच बनाना चाहता है। ऐसे में गंभीर मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। द्रविड़ काकार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ ने इस पद पर फिर से आवेदन करने से इंकार कर दिया है। ऐसे में बीसीसीआई कोच पद के लिए किसी योग्य उम्मीदवार की तलाश कर रहा है। कोच का ये अनुबंध 2027 एकदिवसीय विश्व कप के अंत तक चलेगा। शुरूआत में रिकी पोंटिंग सहित कुछ आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बारे में कहा गया था कि कोच पद की दौड़ में शामिल हैं पर बीसीसीआई ने इससे इंकार कर दिया था। इसके अलावा शाह ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई ने कभी भी इस पद के लिए इन दोनों से संपर्क नहीं किया और कहा कि बोर्ड चाहता है कि कोई भारतीय इस पद को संभाले, क्योंकि वह विदेशी कोच की तुलना में घरेलू क्रिकेट के ढांचे से अधिक परिचित और अवगत है। शाह ने जिस प्रकार गर्मजोशी से गंभीर से मुलाकात करने के साथ ही लंबी बातचीत की। उससे लग रहा है कि गंभीर के कोच बनने की काफी संभावनाएं है।
जय शाह से मिले गम्भीर, कोच बनने की अटकलें हुईं तेज
Share this:
Share this: