Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जेजे नामधारी ट्रस्ट को हराकर गुलमोहर की टीम बनी डीसीसीसी प्रीमियर लीग की चैंपियन

जेजे नामधारी ट्रस्ट को हराकर गुलमोहर की टीम बनी डीसीसीसी प्रीमियर लीग की चैंपियन

Share this:

Cricket news, Dhanbad news: इस्पात नगर मैदान में चल रहे डीसीसीसी प्रीमियर लीग के फाइनल में रविवार को जेजे नामधारी ट्रस्ट को हराकर गुलमोहर एकादश की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रविवार को खेले गए फाइनल में गुलमोहर एकादश ने  जेजे नामधारी एकादश को चार विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेजे नामधारी ट्रस्ट ने  20 ओवर में मात्र 99 रन बनाए । अद्विक ने 28 एवं आदित्य पांडे ने 15 रन बनाए। गुलमोहर की ओर से आयुष ने दो तथा वीर प्रताप सिंह एवं आदित्य गुप्ता ने एक- एक विकेट लिए। जवाब में गुलमोहर की टीम ने 6 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया । शौर्य ने 20 एवं वीर प्रताप सिंह ने 34 रन बनाए। आयुश गुप्ता ने 19 रनों का योगदान किया। पराजित टीम की ओर से आयुष राज ने एक विकेट लिया। अंश कुमार को मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया, जबकि बेस्ट बल्लेबाज का खिताब शौर्य एवं बेस्ट बॉलर का खिताब नीलकंठ को दिया गया। 

IMG 20240414 WA0005

सिद्धार्थ गौतम ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एचएमएस के उपाध्यक्ष एवं जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने विजेता एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इसके अलावा गुलमोहर एकादश की फ्रेंचाइजी श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं नामधारी की फ्रेंचाइजी श्रीमती मोनी डांग ने दोनों टीमों को खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। अनुपम महता ने मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बैट्समैन को पुरस्कृत किया ।इस मौके पर आदित्य आरोग्य के फ्रेंचाइजी लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ गौतम ने खिलाड़ियों को बेहतर खेलने एवं अनुशासन में रहने का आह्वान किया। समारोह को राजेंद्र प्रसाद, पंकज पांडे एवं अनुपम माहता ने भी संबोधित किया। इससे पहले कैंप के मुख्य कोच महादेव सिंह ने सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। असित सहाय ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर गणेश ठाकुर अरुण वर्मा , प्रेम पांडे आदि भी मौजूद थे।

IMG 20240414 WA0007

सिद्धार्थ गौतम ने किया जिम का उद्घाटन

टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के बाद सिद्धार्थ गौतम ने कैंप के लिए बने नए जिम का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि जिम में ट्रेनिंग से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होगा। उन्होंने अपनी ओर से भी तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

Share this: