Cricket news, Dhanbad news: इस्पात नगर मैदान में चल रहे डीसीसीसी प्रीमियर लीग के फाइनल में रविवार को जेजे नामधारी ट्रस्ट को हराकर गुलमोहर एकादश की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रविवार को खेले गए फाइनल में गुलमोहर एकादश ने जेजे नामधारी एकादश को चार विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेजे नामधारी ट्रस्ट ने 20 ओवर में मात्र 99 रन बनाए । अद्विक ने 28 एवं आदित्य पांडे ने 15 रन बनाए। गुलमोहर की ओर से आयुष ने दो तथा वीर प्रताप सिंह एवं आदित्य गुप्ता ने एक- एक विकेट लिए। जवाब में गुलमोहर की टीम ने 6 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया । शौर्य ने 20 एवं वीर प्रताप सिंह ने 34 रन बनाए। आयुश गुप्ता ने 19 रनों का योगदान किया। पराजित टीम की ओर से आयुष राज ने एक विकेट लिया। अंश कुमार को मैन आफ द सीरीज का खिताब दिया गया, जबकि बेस्ट बल्लेबाज का खिताब शौर्य एवं बेस्ट बॉलर का खिताब नीलकंठ को दिया गया।
सिद्धार्थ गौतम ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एचएमएस के उपाध्यक्ष एवं जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने विजेता एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इसके अलावा गुलमोहर एकादश की फ्रेंचाइजी श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं नामधारी की फ्रेंचाइजी श्रीमती मोनी डांग ने दोनों टीमों को खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। अनुपम महता ने मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बैट्समैन को पुरस्कृत किया ।इस मौके पर आदित्य आरोग्य के फ्रेंचाइजी लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ गौतम ने खिलाड़ियों को बेहतर खेलने एवं अनुशासन में रहने का आह्वान किया। समारोह को राजेंद्र प्रसाद, पंकज पांडे एवं अनुपम माहता ने भी संबोधित किया। इससे पहले कैंप के मुख्य कोच महादेव सिंह ने सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। असित सहाय ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर गणेश ठाकुर अरुण वर्मा , प्रेम पांडे आदि भी मौजूद थे।
सिद्धार्थ गौतम ने किया जिम का उद्घाटन
टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के बाद सिद्धार्थ गौतम ने कैंप के लिए बने नए जिम का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि जिम में ट्रेनिंग से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होगा। उन्होंने अपनी ओर से भी तथा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।