खिलाड़ी हार से निराश ना हों, निरंतर अभ्यास करें, मिलेगा बेहतर परिणाम : निदेशक
East Champaran news, sports news, handball championship : ईस्ट चंपारण हैंडबॉल एसोसिएशन ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को लेकर बालिका अंडर-15 टीम चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यास मैचों में प्रदर्शन के आधार पर पूर्वी चंपारण की 12 सदस्यीय हैंडबॉल टीम की घोषणा होगी। सुगौली प्रखंड अंतर्गत छपरा बहास स्थित जीके मेमोरियल स्कूल परिसर में अभ्यास मैच खेला गया। इसमें जीके मेमोरियल स्कूल व रेशमा देवी प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल, रामगढ़वा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
जीके मेमोरियल में खेला गया अभ्यास मैच, 40 खिलाड़ियों ने लिया अभ्यास मैच में ह
दोनों स्कूल से करीब 40 खिलाड़ी अभ्यास मैच में शामिल हुए। इससे पहले स्कूल के निदेशक अमरेंद्र पांडेय ने परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमेशा खेल की भावना से खेलें। हार-जीत खेल का हिस्सा है। कभी भी खिलाड़ी हार से निराश ना हों। निरंतर अभ्यास करें। निरंतर अभ्यास करने वाला खिलाड़ी ही जीवन में सफल होता है। एक खिलाड़ी को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए।
अभ्यास मैचों में प्रदर्शन के आधार पर होगा टीम चयन
चयन समिति में शामिल प्रशिक्षक मो. राजूल व बिमल कुमार ने संयुक्त रूप से रेफरी की भूमिका अदा की। वहीं प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों के नामों को कलमबद्ध भी किया। दोनों प्रशिक्षकों ने बातचीत में बताया कि अभ्यास मैच में खिलाड़ियों का खेल कौशल तकनीक व स्टेमिना को परखा गया है। इसमें कई खिलाड़ी उम्मीदों पर खड़े उतरें। दूसरे व तीसरे चरणों के अभ्यास मैचों में पुन: इन खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाएगा। इसके बाद 12 खिलाड़ियों की फाइनल सूची तैयार की जाएगी। सभी खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को बेहतर करने व कमजोरियों को दूर करने को कहा गया है।
अभ्यास मैच के दौरान ये गणमान्य मौजूद थे
अभ्यास मैच के आयोजन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, उपाध्यक्ष श्रीबाबू प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष मंकेश्वर कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव परमेश्वर कुमार, अनिमेश कुमार, उज्ज्वल पांडेय, अमित कुमार, पप्पू कुमार, अरूण कुमार आदि पदाधिकारियों ने स्कूल प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। सचिव विकास कुमार ने बताया कि दूसरे चरण का अभ्यास मैच लखौरा में होगा। जल्द तिथि की घोषणा की जाएगी। मौके पर स्कूल प्रशासन की ओर से प्रिति खंडेलवाल, उप प्राचार्य स्मिता पांडेय के अलावा शिक्षकों में प्रकृति रॉय, विशाल कुमार, तुमनदीप दास, प्रिति मिश्रा, अमनदीपक, रितू रानी आदि उपस्थित थी।