Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहते हैं हरभजन

भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहते हैं हरभजन

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि अगर उन्हें अवसर मिलता है तो वह भारतीय टीम का कोच बनने के लिए तैयार हैं। हरभजन ने कहा कि कोच के तौर पर वह खेल को वह सब देना चाहते हैं जो उन्होंने हासिल किया है क्योंकि खेल के कारण ही आज वह यहां तक पहुंचे हैं। हाल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष टीम के लिए मुख्य कोच के पद पर आवेदन मांग थे। उसी के बाद हरभजन का ये बयान आया है। भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्वकप तक ही है। वहीं नये कोच का कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होकर 31 दिसंबर, 2027 को समाप्त होगा। भारतीय टीम की कोचिंग को लेकर हरभजन ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं आवेदन करूंगा या नहीं। भारत को कोचिंग देना प्रबंधन से जुड़ा हुआ मामला है। खिलाड़ियों को गाड़ी चलाना और खींचना सिखाने के बारे में नहीं। वे इसे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। आप उन्हें कुछ मार्गदर्शन दे सकते हैं तो उनके लिए लाभदायक रहेगा। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अगर मुझे इसे वापस देने का अवसर मिलता है, तो इसमें मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। वर्तमान मुख्य कोच द्रविड़ का कार्यकाल गत दिसंबर में ही समाप्त हो गया था पर इसके बाद उनका कार्यकाल जून तक बढ़ा दिया गया था। कोच के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई तक है। बीसीसीआई के अनुसार चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और उसमें से छांटे गये उम्मीदवारों का मूल्यांकन होगा। बीसीसीआई ने कहा है कि इस पद के लिए कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय का अनुभव होने के साथ ही कम से कम 2 साल के लिए पूर्ण सदस्य टेस्ट खेलने वाले देश का मुख्य कोच होने का अनुभव या कम से कम 3 साल के लिए एसोसिएट सदस्य, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम या समकक्ष अंतरराष्ट्रीय लीग, प्रथम श्रेणी की टीमों के कोच का अनुभव होना चाहिये। इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिये।

Share this: