Hardik Pandya may be out of IPL – 2024, Mumbai news, cricket news, IPL 2024 : मुम्बई इंडियंस के नये कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल के अगले सत्र से बाहर हो सकते हैं। इससे उनकी टीम मुम्बई इंडियंस की परेशानी और बढ़ गयी है। मुम्बई ने हाल ही में ट्रेडिंग विंडो के जरिये गुजरात टाइटंस से पंड्या को लिया था। मुम्बई ने भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तानी दी थी पर अब उसका ये फैसला नुकसान साबित हो सकता है क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक चोट के कारण आईपीएल सत्र नहीं खेल पायेंगे। हार्दिक अभी तक इस चोट के लिए हुई सर्जरी से नहीं उबरे हैं। इसी कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हार्दिक की फिटनेस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं आयी है। इससे आईपीएल के लिए उनका उपलब्ध होना संदिग्ध है। मालूम हो कि हार्दिक को एकदिवसीय विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी जिससे उनका लिगामेंट फट गया था। इसी कारण हार्दिक विश्वकप से भी बाहर हो गये थे। इसके अलावा वह आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर थे।
आईपीएल – 2024 से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पंड्या
Share this:
Share this: