– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हैदराबाद ने पंजाब को चार विकेट से हराया, अभिषेक का अर्द्धशतक, नटराजन ने झटके दो विकेट

IMG 20240519 WA0009

Share this:

IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आईपीएल 2024 में आज हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदाराबाह ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में 17 अंक के साथ टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। दूसरे स्थान पर सनराइजर्स की जगह पक्की नहीं हुई है। लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स हरा देती है तो हैदराबाद तीसरे नंबर पर फिनिश करेगी। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब ने हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 28 बॉल में 66 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

प्रभसिमरन सिंह का अर्द्धशतक

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 बॉल पर 71 रन की पारी खेली। उनके अलावा राइली रूसो ने 49 और अथर्व तायड़े ने 46 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन 2 विकेट झटके। पैट कमिंस और विजयकांत को 1-1 विकेट मिला। शशांक सिंह रन आउट हुए। वहीं टारगेट का पीछा कर रही हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासन नेभी 25 बॉल में 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नितिश रेड्?डी ने 37 और राहुल त्रिपाठी ने 33 रन की पारी खेली। पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह 2-2 विकेट लिए। हरप्रीत बराड़ और शशांक सिंह को 1-1 विकोट मिला। दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates