– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

टी-20 विश्व कप के बाद मैं कोच नहीं रहूंगा : द्रविड़

IMG 20240604 WA0006

Share this:

I will not be a coach after T20 World Cup: Dravid, Newyork news, t-20 cricket world cup : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टी20 विश्व कप के बाद वह कोच नहीं रहेंगे। द्रविड़ ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह दोबारा कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। इसी कारण बोर्ड ने पिछले माह ही नये कोच के लिए विज्ञापन दिया था। आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप में भारत के पहले मैच से पूर्व द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के हर क्षण का आनंद उठाया है पर अब वह आगे पद पर नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हर टूर्नामेंट अहम है। भारत के कोच के तौर पर हर मैच मेरे लिये महत्वपूर्ण रहा है। मेरे लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कोच के तौर पर मेरा आखिरी टूनार्मेंट है। द्रविड़ नवंबर 2021 में टी20 विश्व कप के बाद भारत के मुख्य कोच बने थे।
उन्होंने कहा कि मुझे अपना काम बहुत पसंद है। मैंने भारतीय टीम की कोचिंग का पूरा आनंद लिया और यह खास काम भी है। मुझे टीम के साथ काम करने में मजा आया पर क्रिकेट के इस तरह के शेड्यूल और जीवन के जिस चरण पर मैं अभी हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं फिर आवेदन कर सकूंगा। उन्होंने कहा कि इसलिए यह मेरा आखिरी टूनार्मेंट है लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। पहले दिन से मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है और मायने रखता है। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। अगर गंभीर ऐसा करना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे उम्मीदवार होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates