Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट को लिस्ट-अ का दर्जा दे दिया है। यह किसी एसोसिएट देश की आधिकारिक तौर पर लिस्ट-अ का दर्जा पाने वाली दूसरी टी-20 लीग बन गई है। एसोसिएट यानी जिन्हें आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा नहीं दिया है। टछउ को लिस्ट-अ का दर्जा मिलने के बाद इसे अब एक आधिकारिक टी-20 लीग के रूप में मान्यता दी जाएगी। इस टूनार्मेंट के सभी आंकड़ों को भी अब आधिकारिक दर्जा दिया जाएगा। लीग का दूसरा सीजन इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 5 जुलाई से खेला जाएगा। टूनार्मेंट के डायरेक्टर जस्टिन गिले ने क्रिकइंफो को बताया, ‘हम इस खबर से वास्तव में उत्साहित हैं क्योंकि यह टूनार्मेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के शानदार होगा।’
लीग की टीमें भी बढ़ेंगी
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, टउछ की मौजूदा 6 टीमों को आने वाले कुछ साल में बढ़ाकर 10 करने की योजना है। वहीं लीग का पहला सीजन 19 मैचों का खेला गया था, जो बाद में 34 हो जाएगा। दूसरा सीजन 25 मैचों का खेला जाएगा।
टक न्यूयॉर्क पहले सीजन का चैंपियन
पहला सीजन 13 से 31 जुलाई 2023 तक खेला गया था। पहले सीजन में 15 ग्रुप-स्टेज और चार प्लेआॅफ मैच हुए। निकोलस पूरन की कप्तानी में टक न्यूयॉर्क पहले सीजन का चैंपियन बना। डालास के ग्रैंड पीयर स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ओरकास टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में टक ने कप्तान पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर 16 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।