Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ICC Rankings: स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में, जानें कहां पहुंचीं मिताली और झूलन

ICC Rankings: स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में, जानें कहां पहुंचीं मिताली और झूलन

Share this:

आईसीसी की महिला वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को लाभ हुआ है। मंधाना एक बार फिर से बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में लौटी हैं। मंधाना के 663 रेटिंग अंक हो गए हैं। अब वह एक स्थान की सुधार के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, कप्तान मिताली राज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें से आठवें नंबर पर खिसकी हैं। स्मृति मंधाना इससे पूर्व टॉप-10 से बाहर हो गई थीं। लेकिन अब उन्होंने फिर से इसमें जगह बना ली है। उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 मैच में 30 रनों की पारी खेली। मंधाना के अलावा कप्तान मिताली ही बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में बनी हुई हैं। उनके 696 रेटिंग अंक हैं।

झूलन एक पायदान नीचे खिसकीं

गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी नुकसान हुआ हैं। झूलन अब एक पायदान नीचे गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गई हैं। उनके अभी 674 रेटिंग हैं। गेंदबाजी लिस्ट में वह एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जोकि शीर्ष 10 में अभी कायम हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लेने वाली स्नेह राणा ने अपने 49वें नंबर पर बरकरार हैं जबकि दीप्ति शर्मा 17वें और राजेश्वरी गायकवाड़ 14वें नंबर पर मौजूद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की एलीस हीली बल्लेबाजी में नंबर वन

अन्य टीमों की खिलाड़ियों में बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया एलीस हीली 730 रेटिंग के साथ टॉप पर विराजमान हैं। हीली की हमवतन बेथ मूनी दूसरे, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वॉलवार्ट तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्सलेस्टॉन पहले, ऑस्ट्रेलिया की जीस जोनासन दूसरे और उनकी हमवतन मेगन शट्टी तीसरे स्थान पर कायम हैं।

Share this: