Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

न्यूयॉर्क में होनेवाले मैचों के कार्यक्रम आईसीसी ने जारी किए, 09 जून को भारत-पाकिस्तान मुकाबला 

न्यूयॉर्क में होनेवाले मैचों के कार्यक्रम आईसीसी ने जारी किए, 09 जून को भारत-पाकिस्तान मुकाबला 

Share this:

ICC released the schedule of matches to be held in New York, India-Pakistan match on 09 June, Dubai news, T20 World Cup 2024, India Pakistan match 9th June, ICC news : 09 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले की मेजबानी के लिए नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 34,000 दर्शकों की है। 

दुनिया का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम न्यूयॉर्क में

आईसीसी ने कहा कि नव-निर्मित क्रिकेट टर्फ और मैदान अपनी तरह का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है। आईसीसी ने कहा, स्टेडियम में प्रीमियम और सामान्य प्रवेश, वीआईपी और आतिथ्य सुइट्स के साथ-साथ एक अद्वितीय पार्टी डेक और कैबाना सहित बैठने के विकल्पों की श्रृंखला होगी। आईसीसी आयोजन समिति के प्रमुख क्रिस टेटली ने बताया कि परीक्षण चरण 13 मई से शुरू होगा। इस चरण में अभ्यास मैच शामिल होंगे और आयोजकों को 3 जून से शुरू होने वाले विश्व कप मैच से पहले आयोजन स्थल की बेहतर समझ प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा,  न्यूयॉर्क में अभ्यास मैच खेले जाएंगे जिससे हम क्रिकेट परिप्रेक्ष्य से जान सकें कि आयोजन स्थल कैसे चलता है। 

न्यूयॉर्क में होनेवाले टी20 विश्व कप मैच के कार्यक्रम

3 जून : श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका

5 जून : भारत बनाम आयरलैंड

7 जून : कनाडा बनाम आयरलैंड

8 जून : नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

9 जून : भारत बनाम पाकिस्तान

10 जून : दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश

11 जून : पाकिस्तान बनाम कनाडा

12 जून : यूएसए बनाम भारत

Share this: