Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ICC WOMEN World CUP CRICKET : भारत को छह विकेट से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं सेमीफाइनल में, भारत की उम्मीदें खत्म

ICC WOMEN World CUP CRICKET : भारत को छह विकेट से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं सेमीफाइनल में, भारत की उम्मीदें खत्म

Share this:

ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने शनिवार को भारत को 6 विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में विश्व कप 2022 में अजेय टीम है। अब तक उसने लगातार पांच मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर इस हार के बाद टीम इंडिया का सफर लगभग हम गया है। लीग मैचों में भारत इस साल बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। अब तक भारत इस विश्व कप में तीन मैचों में पराजित हो चुका है। इसलिए टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी लगभग समाप्त हो चुकी हैं।

भारत ने 7 विकेट पर 277 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 7वें ओवर में 28 के कुल स्कोर पर भारतीय टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (10) और शेफाली वर्मा (12) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान मिताली और यास्तिका भाटिया ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। 158 के कुल स्कोर पर यास्तिका 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद 186 के कुल स्कोर पर मिताली 68 रन बनाकर अलाना किंग की शिकार बनीं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर (नाबाद 57) और पूजा वस्त्रकार (34) ने भारत के स्कोर को 277 रनों तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 277 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने 3, अलाना किंग ने दो व जोनासेन ने 1 विकेट लिया।

अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवरों में 4 विकेट पर 280 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मैग लेनिंग ने सर्वाधिक 97 रन बनाए। लेनिंग के अलावा एलिसा हीली ने 72, रॉचेल हेंस ने 43, एलिसा पेरी ने 28 और बेथ मूनी ने नाबाद 30 रन बनाए। भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार ने दो व मेघना सिंह और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिया।

Share this: