Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ICC WOMEN WORLD CUP CRICKET : झूलन गोस्वामी का दोहरा शतक, बनीं मिताली राज के बाद दुनिया की दूसरी क्रिकेटर

ICC WOMEN WORLD CUP CRICKET : झूलन गोस्वामी का दोहरा शतक, बनीं मिताली राज के बाद दुनिया की दूसरी क्रिकेटर

Share this:

टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर झूलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 के एक मुकाबले में शनिवार को मैदान पर उतरते ही अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। वह 200 वनडे खेलने वाली दुनिया और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गयीं हैं। उनसे पहले रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था।

200 मैच खेलने वाली दोनों क्रिकेटर भारत की

झूलन विश्व कप के पिछले मैच में वनडे में 250 विकेट पूरा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं। इस मैच में टॉस के साथ ही उन्होंने मैचों का दोहरा शतक पूरा किया। उनकी साथ मिताली राज के नाम फिलहाल 234 मैच दर्ज हैं और वह सबसे अधिक मैच खेलने वाली क्रिकेटर हैं। इस तरह सबसे अधिक मैच खेलने वाले दो महिला क्रिकेटर भारत की हैं। 191 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की चर्लोट एडवर्ड्स हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की मिगनन डू प्रीज हैं। प्रीज ने 150 वनडे खेले हैं। 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ब्लैवेल हैं। उन्होंने 144 मैच खेले हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 277 रन बनाए

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 277 रन बनाए। मिताली राज (68), हरमनप्रीत कौर (57*) और यस्तिका भाटिया (59) ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जिसके दम पर भारत शुरुआती झटकों के बावजूद सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।

Share this: