महिला क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की बैटर हेले मैथ्यूज के शानदार शतक और डिएंड्रा डाटिन के आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से गुरुवार को जीत छीन ली। बता देगी वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यूज ने 119 रन की पारी खेली। वहीं डाटिन ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब
260 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सूजी बेट्स के रूप में टीम को पहला झटका लगा। बेट्स रन आउट हुई। एक साझेदारी को छोड़ दी जाए तो न्यूजीलैंड ने लगातार विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सोफी डिवाइन ने 108 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
आखिरी ओवर में जीत के लिए बनाने थे 6 रन
न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 6 रन बनाने थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 3 विकेट गंवाए। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेली मैथ्यूज के शानादार 119 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए थे।