Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ICC Women’s World Cup cricket : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से धोया, भारत की ओर से मंधाना और कौर के शतक

ICC Women’s World Cup cricket : भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से धोया, भारत की ओर से मंधाना और कौर के शतक

Share this:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को वेस्टइंडीज को 155 रनों के भारी अंतर से परास्त कर दिया। वेस्टइंडीज के सामने भारतीय महिलाओं ने 318 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 40 ओवर तीन गेंद में 162 रन ही बना सकी और मैच हार गई। वेस्टइंडीज की ओर से डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

भारत ने 318 रनों का लक्ष्य दिया था

इससे पहले स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत ने आईसीसी महिला एकदिनी विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुना

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई। विशेषकर यास्तिका ज्यादा तेज थीं, उन्होंने 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। भारतीय टीम को का पहला झटका सातवें ओवर में 49 रनों के कुल स्कोर पर लगा, जब शकीरा सेलमेन ने खुद की गेंद पर यास्तिका का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। कप्तान मिताली कुछ खास नहीं कर सकीं और केवल 5 रन बनाकर हेली मैथ्यूज का शिकार बनीं। दीप्ती शर्मा ने भी 15 रन बनाकर 78 के कुल स्कोर पर चलतीं बनी।

चोट चौथे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी

इसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। 43वें ओवर में मंधाना 123 रन बनाकर शामिलिया कोनेल का शिकार बनीं। मंधाना ने 119 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के लगाए। 290 के कुल स्कोर पर रिचा घोष भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 311 के कुल स्कोर पर पूजा वस्त्रकार 10 रन बनाकर अनिसा मोहम्मद का शिकार बनीं। 331 के कुल स्कोर पर हरमनप्रीत 109 रनों की शानदार पारी खेलकर आलिया एलेन का शिकार बनीं। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 107 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और दो छक्के लगाए।

315 के योग पर भारत का आठवां विकेट गिरा

49.2 ओवर में 315 के कुल स्कोर पर झूलन गोस्वामी के रूप में भारत को 8वां झटका लगा। स्नेह राणा दो और मेघना सिंह 1 रन बनाकर नाबाद लौंटी। वेस्टइंडीज की तरफ से अनिसा मोहम्मद ने दो,शामिलिया कोनेल, हेली मैथ्यूज, शकीरा सेलमेन, डिएंड्रा डॉटिन और आलिया एलेन ने 1-1 विकेट लिया।

Share this: