Cricket news : भारत और इंग्लैंड के बची शनिवार को टी20 विश्वकप का खिताबी मुकाबला होगा। यह मुकाबला बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में होना है। यहां हो रही बारिश को देखते हुए इस मैच को लेकर भी आशंकाएं जतायी जा रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी बारबाडोस में बारिश की संभावना है। आईसीसी ने फाइनल के लिए एक रिजर्व दिन रखा है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो रविवार को ये मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी ने इस मैच के लिए 3 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा है। वहीं अगर दोनो ही दिन बारिश होती है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े:रेलवे को हराकर जियलगोरा क्रिकेट अकादमी बना टी 20 चैंपियन
विश्वकप विजेता व उपविजेता को मिलेगी करोड़ों की इनामी राशि
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को टी20 विश्वकप का फाइनल खेला जाएगी। इस खिताबी मुकाबले में विजेता टीम को 24.5 लाख डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब 19.95 करोड़ रुपये जबकि उपविजेता को 12.8 लाख डॉलर तकरीबन 10.64 करोड़ रुपये मिलेंगे। विश्वकप की कुल इनामी राशि 11.25 मिलियन डॉलर तय की गई है, ये भारतीय मुद्रा में लगभग 93 करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं इसमें भाग लेने वाली हर टीम को कम से कम 225,000 डॉलर मिलेंगे, जो 1.87 करोड़ रुपये बनते है। टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हर टीम को 787,500 डॉलर मिलेंगे तो भारतीय मुद्रा में 6.5 करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं जो चार टीमें सुपर 8 से बाहर हो गयी हैं। उनमें से प्रत्येक टीम को 382,500 डॉलर मिलेंगे, जो करीब 3.1 करोड़ रुपये बनते है।