Mumbai news : इंडियन प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। लीग दौर के अंतिम मुकाबलों में हुई बारिश के कारण सवाल उठ रहा है कि अगर ऐसे ही फाइनल में ही हुआ तो क्या होगा। प्रशंसकों के मन में ये आशंकाएं इसलिए भी हैं क्योंकि ग्रुप स्टेज के दो मुकाबले बारिश के कारण नहीं हुए हैं। 13 मई को गुजरात टाइटन्स (जीटी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच का मुकाबला बारिश के कारण नहीं हुआ। इसके अलावा 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के मैच का परिणाम भी बारिश के कारण नहीं निकला था। ऐसे में 26 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल में बारिश होने पर मुकाबला 27 मई को रखा जाएगा। रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था पर अगर रिजर्व डे में भी बारिश होती है और नियमित समय में का से कम 5-5 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा। वहीं अगर फाइनल मुकाबले में भी सुपर ओवर नहीं हो पाता तो यहां भी अंक तालिका के आधार पर विजेता घोषित कर दिया जाएगा। जिस टीम के अधिक अंक होंगे वह विजेता बन जाएगी। वहीं मौसम विभाग के अनुसार फाइनल के दिन 26 मई को बारिश की बेहद कम संभावना है।
आईपीएल फाइनल में बारिश हुई, तो रिजर्व डे पर होगा मैच
Share this:
Share this: