Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL-2022 : सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से धोया, तीसरा मैच अपने नाम किया…

IPL-2022 : सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से धोया, तीसरा मैच अपने नाम किया…

Share this:

Indian Premier League (IPL) का 25वां मैच 15 April को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुआ। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही है। लेकिन राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम के अर्धशतक की बदौलत हैदराबाद ने सात विकेट से मैच जीता। एडन मार्करम ने लगातार गेंदों पर छक्के लगाकर हैदराबाद को 13 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

3 विकेट रहते हासिल किया लक्ष्य

इसके साथ सनराइजर्स ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच अपने नाम किया। हैदराबाद ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए। हैदराबाद का पहला विकेट अभिषेक शर्मा (3 रन) के रूप में गिरा। कप्तान केन विलियमसन 16 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 71 रन और मारक्रम ने 36 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। 

खराब रही कोलकाता की शुरुआत

इससे पहले कोलकाता की शुरुआत खराब रही। एरॉन फिंच 7 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 6 और नरेन भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस 28 रन पर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन 7 रन बनाकर आउट हुए। नितीश राणा ने 36 गेंद में 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। नटराजन ने तीन और मलिक ने 2 विकेट लिया है। टीम की ओर से राणा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। रसल ने 25 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली।

कोलकाता के आठ विकेट पर 175 रन

कोलकाता ने  20 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जबकि हैदराबाद ने 13 गेंद शेष रहते 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाकर पांच मैचों में लगातार तीसरी जीत हासिल की। जबकि कोलकाता को छह मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। राहुल ने 37 गेंदों पर 71 रन में चार चौके और छह छक्के लगाए। मारक्रम ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए।

Share this: