Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IND vs SL, 3rd T20: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से धोया, 3-0 से जीती सीरीज

IND vs SL, 3rd T20: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से धोया, 3-0 से जीती सीरीज

Share this:

भारत- श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच भी रविवार को भारत ने जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फै़सला किया और 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाये। उनके अलावा सिर्फ चांदीमल (22 रन) दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत की ओर से आवेश खान ने दो विकेट हासिल किये, जबकि हर्षल पटेल, रवि विश्नोई और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाये

जबावी पारी खेलने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली। रवीन्द्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 15 गेंदों में नाबाद 222 रन बनाये। इस मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी चल नहीं सकी। रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बना सके, जबकि संजू सैमसन ने 18 रन बनाये। इनके बाद एक छोर पर श्रेयस टिके रहे, लेकिन दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर पर भी तेज रन बनाने के चक्कर में जल्दी-जल्दी आउट हो गये। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा ने दूसरा छोर संभाला और श्रेयस के साथ मिलकर टीम कोो जीत दिलाई।

भारत ने टीम में चार बदलाव किए

भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए थे। ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेन्द्र चहल आज टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह पर आवेश ख़ान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया।

Share this: