India started with victory in Under-19 World Cup Cricket, defeated Bangladesh, Sports news, cricket news, national news, under 19 World Cup cricket : भारतीय अंडर19 क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 81 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर19 विश्व कप क्रिकेट में जीत के साथ शुरूआत की है। भारतीय टीम के अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते हैं।
आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारन की अच्छी बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्व कप 2024 में हुए अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश के कप्तान महफुजूर रहमान राब्बी ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने कप्तान उदय और आदर्श के अर्धशतकों की सहायता से 251 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 171 रनों पर ही आउट हो गयी।
आदर्श सिंह व उदय सहारन ने भारतीय टीम को संभाला
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अर्शिन कुलकर्णी 7, जबकि मुशीर खान 3 रन बनाकर ही आउट हो गये। आदर्श सिंह और उदय सहारन ने टीम को संभाला और 147 रन तक ले गए। आदर्श ने 76 रन बनाए। वहीं उदय ने 64 रन बनाए। इसके बाद मोलिया और अविनाश ने स्थिति को संभाला। मोलिया ने 23 रन जबक अविनाश ने 23 रन बनाए। इसके बाद सचिन दास ने 26 रन बनाकर स्कोर 251 तक पहुंचाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के नए गेंदबाज के सामने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज टिक नहीं पाये। एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 181 रन से शिकस्त दी।