Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

India vs Sri Lanka first test : जडेजा के जौहर से भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन पारी और 222 रनों से धोया

India vs Sri Lanka first test : जडेजा के जौहर से भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन पारी और 222 रनों से धोया

Share this:

भारत ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को पारी औऱ 222 रनों से हराया। इसके साथ ही टीम ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 574 रन बनाए थे। मेहमान टीम पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 पर सिमट गई। यह कप्तान के रूप में रोहित का पहला टेस्ट मुकाबला था। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 574 रन पर घोषित की थी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टॉप पर चल रही श्रीलंका टीम की यह बुरी हार है।

पहली पारी में भारत ने ली थी 400 रनों की बढ़त

पहली पारी में 400 रन की बढ़ मिलने के बाद भारतीय टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करने की जगह श्रीलंका को फॉलोऑन देने का फैसला किया। श्रीलंका को दूसरी पारी की शुरुआत में ही पहला झटका लगा। पारी के तीसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने लहिरु थिरिमाने (0) को आउट किया। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले पथुम निसांका भी 6 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। 44 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद एंजलो मैथ्यूज और धनंजया डी सिल्वा ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई।

अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

जडेजा ने धनंजया को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। अश्विन ने चरिथ असलंका को आउट किया। इस विकेट के साथ ही वे कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। भारत ने 121 रन पर श्रीलंका के 7 विकेट चटका लिए थे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों को परेशान किया। श्रीलंका की पारी 178 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए जडेजा ने 4 विकेट लिए।
इससे पहले पहली पारी में श्रीलंका ने आखिरी 6 विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिए। पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई। पाथुम निसांका ने 133 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 20वीं बार किया।

Share this: