Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारतीय क्रिकेटरों की मिली अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा, आईएसआईएस से मिली है धमकी  

भारतीय क्रिकेटरों की मिली अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी सुरक्षा, आईएसआईएस से मिली है धमकी  

Share this:

T-20 world cup cricket news : आतंकी संगठन आईएसआईएस की धमकी को देखते हुए टी20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम को अमेरिकी राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है। वहीं आईएसआईएस ने यहां भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में हमले की धमकी दी थी। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है। भारत ओर पाक के बीच केवल आईसीसी मुकाबलों में आमना-सामना होता है। ऐसे में इस मैच को लेकर प्रशंसकों में भी जबरदस्त उत्साह है। स्टेडियम में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बल सतर्क हैं। आयोजकों ने इस मैच में किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। आईएसआईएस से मैच देखने आने वाले प्रशंसकों के लिए भी खतरे की आशंकाएं जतायी जा रही थीं पर अधिकारियों ने कहा है कि वे खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा पक्की करने के सभी प्रयास कर रहे हैं। नासाउ काउंटी पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को इस कदर बढा़या गया है कि ये राष्ट्रपति को मिलने वाली सुरक्षा के समान हो गयी है। 

ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आयेगी। टूनार्मेंट की शुरूआत में ही आईएसआईएस से मिली आतंकी धमकी के बाद मैच की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। नासाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने कहा था, ह्यभारत-पाकमैच के लिए सुरक्षा इंतजाम उसी तरह के हैं जैसे कि कुछ साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए किए गए थे।

Share this: