Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

द. अफ्रीका के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत

द. अफ्रीका के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत

Share this:

बारिश के कारण पहले दिन का खेल रुका, राहुल-सिराज नॉटआउट; रबाडा को 05 विकेट, भारत- 208/8

Bharat vs South Africa cricket test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस समय बारिश के कारण पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल रोका गया है। समाचार लिखे जाने तकभारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए। मोहम्मद सिराज (0 रन) और केएल राहुल (70 रन) नॉटआउट लौटे। राहुल ने नांद्रे बर्गर की बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। कगिसो रबाडा पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह 19 बॉल पर एक रन बनाकर बोल्ड हुए, उन्हें मार्को यानसन ने पवेलियन भेजा।

राहुल ने सिक्स लगा कर पूरी की फिफ्टी

भारत के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने 80 बॉल पर अर्धशतक लगाया। वह दूसरे सेशन में श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए। उनके सामने विराट और अश्विन आउट हो गए। राहुल ने फिर शार्दूल के साथ 43 रन की पार्टनरशिप की। वह बुमराह के साथ भी टिके रहे। उन्होंने 52वें ओवर में नांद्रे बर्गर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली।

सेशन – 2 : रबाडा और साउथ अफ्रीका के नाम रहा

पहला सेशन खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 91 रन बना लिए थे। दूसरा सेशन शुरू होते ही टीम ने 29 रन बनाने में ही 3 विकेट गंवा दिए। तीनों विकेट कगिसो रबाडा ने लिए। शार्दूल ठाकुर और केएल राहुल सेट होने के बाद पार्टनरशिप बिल्ड कर रहे थे। लेकिन रबाडा ने शार्दूल को भी आउट किया और दोनों के बीच 43 रन की पार्टनरशिप तोड़ी। दूसरा सेशन खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। रबाडा ने सेशन में 4 विकेट लिए और टेस्ट में अपने 5 विकेट पूरे कर दूसरा सेशन साउथ अफ्रीका के नाम बनाया। इस सेशन में टीम इंडिया ने 24 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 85 रन बनाए।

रबाडा ने 14वीं बार लिये 05 विकेट

पहले सेशन में भारत ने 91 रन के स्कोर पर 3 ही विकेट गंवाए थे। लेकिन दूसरा सेशन शुरू होते ही टीम की बैटिंग फिर डगमगा गई। कगिसो रबाडा ने इस सेशन के पहले ही ओवर में श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया। उन्होंने फिर विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और शार्दूल ठाकुर को भी इसी सेशन में आउट किया। रबाडा ने पहले सेशन में कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेज कर साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई थी। रबाडा पहली पारी में 5 विकेट ले चुके हैं, उन्होंने टेस्ट करियर में 14वीं बार पारी में 5 विकेट झटके। वहीं भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में उन्हें पहली बार 5 विकेट मिले। रबाडा के नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500 विकेट भी हो चुके हैं।

05 ओवर के अंदर विराट और श्रेयस आउट

भारत के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर को 13वें ओवर में ही जीवनदान मिला। श्रेयस ने इस मौके का फायदा उठाया और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने पहला सेशन खत्म होने तक कोहली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को कोई विकेट भी नहीं गिरने दिए। 

श्रेयस दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में आउट

श्रेयस दूसरे सेशन के पहले ही ओवर में आउट हो गए। उन्हें रबाडा ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। श्रेयस 31 रन बनाकर आउट हुए और उनकी विराट के साथ 68 रन की पार्टनरशिप टूटी। रबाडा ने दूसरे सेशन में कोहली को भी कॉट बिहाइंड करा दिया। कोहली ने 64 बॉल पर 38 रन बनाए। श्रेयस 27वें और कोहली 31वें ओवर में आउट हुए, इस तरह भारत ने 5 ओवर के अंदर ही दोनों सेट बैटर्स के विकेट गंवा दिए।

टॉप आर्डर फ्लॉप

भारत के शुभमन गिल 2 और यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर कॉट बिहाइंड हुए, दोनों को डेब्यूटांट नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें कगिसो रबाडा ने कैच आउट कराया।

श्रेयस और कोहली को मिला एक -एक जीवनदान

24 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भारत की पारी संभाली। दोनों को ही शुरूआती ओवरों में एक-एक जीवनदान मिला। 13वें ओवर की चौथी बॉल पर श्रेयस ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला, यहां मार्को यानसन ने उनका कैच छोड़ दिया। 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर विराट ने स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेला, यहां टोनी डी जॉर्जी ने उनका कैच छोड़ दिया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट डेब्यू किया

भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट डेब्यू किया, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप सौंपी। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सके, उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला। साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। टीम इंडिया अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। टीम ने यहां 8 सीरीज खेलीं और 7 में टीम को हार मिली। एक ही सीरीज ड्रॉ हो सकी। दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अहम है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और नांद्रे बर्गर।

Share this: