Indian Premier League (IPL) के सातवें मैच में 31 मार्च को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे और लखनऊ ने चार विकेट पर 211 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मुकेश चौधरी ने आखिरी ओवर में नौ रन लुटाए और चेन्नई टीम यह मैच हार गई। आखिरी दो ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में शिवम दुबे ने 25 रन दिए। यहीं से मैच लखनऊ की झोली में चला गया। लखनऊ के लिए इविन लुईस के अलावा युवा आयुष बदोनी ने नौ गेंद में 19 रन बनाए।
30 गेंदों में हाफ सेंचुरी
इविन लुइस ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही लखनऊ की टीम इस मैच में वापस आ चुकी है। लखनऊ का स्कोर 200 के पार जा चुका है।
चेन्नई ने बनाए 210 रन
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे। इसके बाद लगा था कि चेन्नई की टीम यह मैच जीत जाएगी, लेकिन लखनई ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए यह मैच अपने नाम किया। इस सीजन में दूसरी बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य चेज हुआ है।