Maharashtra (महाराष्ट्र) की मुंबई पुलिस ने 24 March को दावा किया है कि कि 26 March से शहर में होने वाले आईपीएल 2022 क्रिकेट मैचों के लिए किसी भी कथित आतंकी खतरे की कोई खुफिया जानकारी या सूचना नहीं मिली है।
मीडिया की खबरों का खंडन
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (DCP) संजय लाटकर ने मीडिया वर्गो के उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि आतंकवादी समूहों ने आईपीएल मैचों के आयोजन स्थलों या खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों की रेकी की है, जिससे टूर्नामेंट के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम
DCP लाटकर ने कहा, “हमने होटल ट्राइडेंट, वानखेड़े स्टेडियम और दो स्थानों (लगभग 1.5 किमी) के बीच के मार्ग पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।” दिन में पहले कुछ मीडिया रिपोटरें में दावा किया गया था कि आतंकवादी ग्रुप ने हमले की योजना के साथ होटल, स्टेडियम और मार्ग की रेकी की है, लेकिन मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर स्थिति स्पष्ट की है और ऐसी संभावना से इनकार किया है।