आईपीएल के तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर रविवार को बेजोड़ जीत दर्ज की। रविवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने सिर्फ19 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाकर लक्ष्य का हासिल कर लिया।
पंजाब की जीत में ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान की नाबाद पारी की बड़ी भूमिका रही। ओडियन ने केवल 8 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाये। दूसरी ओर शाहरुख खान ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहरुख खान ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाया। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 32, शिखर धवन और राजपक्षे ने 43-43 रन बनाये. लिविंग्स्टोन ने 19 रन बनाये। जबकि आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाये। हर्षल पटेन, आकाश दीप और हसरंगा को भी एक-एक विकेट मिला।
बेकार साबित हुई डुप्लेसिस की तूफानी पारी
कप्तान फाफ डुप्लेसिस की 88 रन की ताबड़तोड़ पारी और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 205 रन बनाये। डुप्लेसी ने 57 गेंद की पारी में सात छक्के और चार चौके लगाये।
कोहली और कार्तिक का भी बल्ला चमका
आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने भी 29 गेंद में एक चौका और दो छक्के जड़ नाबाद 41 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये। उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े। पंजाब के गेंदबाजों ने 12 वाइड सहित 23 अतिरिक्त रन देकर बेंगलोर के बल्लेबाजों का काम आसान किया। पंजाब के टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया और उसके गेंदबाजों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाजों डुप्लेसी और अनुज रावत को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। रावत ने 20 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर में स्मिथ के खिलाफ दो छक्के और एक चौका जड़ा। आखिरी ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ छक्का और दो चौके जड़कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। बेंगलोर की टीम ने अपनी पारी में 13 छक्के और नौ चौके जड़े।