Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL 2022 : लास्ट ओवर में राशिद के 3 शानदार छक्के, गुजरात टाइटंस में सनराइजर्स हैदराबाद 5 विकेट से हराया…

IPL 2022 : लास्ट ओवर में राशिद के 3 शानदार छक्के, गुजरात टाइटंस में सनराइजर्स हैदराबाद 5 विकेट से हराया…

Share this:

GT vs SRH IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन बनाने थे। राशिद ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ गुजरात 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए हैं। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर ये मैच जीता। गुजरात के लिए शुभमन गिल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। साहा 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राशिद ने 11 गेंद में 31 रन की धमाकेदार पारी खेली। तेवतिया ने 21 गेंद में 40 रन बनाए।  उमरान मलिक ने 5 विकेट चटकाए हैं। 

अभिषेक के 6 चौके 3 छक्के

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई सनराइजर्स के लिये अभिषेक ने 42 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये । वहीं मार्कराम ने 40 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे।

8 में 7 मैचों में जीत 

 गुजरात के लिये मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिये। Sunrisers Hyderabad की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि राहुल त्रिपाठी 10 गेंद में 16 रन पर आउट हुए। अभिषेक 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पूरन 3 रन बना सके। मार्करम 56 रन बनाकर कैच आउट हुए। सुंदर 3 पर रन आउट हुए।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, जबकि हैदराबाद की टीम 8 में से अपने 5 मैच जीते हैं और तालिका में तीसरे स्थान पर है।

Share this: