Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL-2022 : 30 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया, अंक तालिका में यह रहा…

IPL-2022 : 30 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया, अंक तालिका में यह रहा…

Share this:

Indian Premier League (IPL) 2022 के 30वें मैच में 18 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से मात दे दी। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकात नाइट राइडर्स 19.4 ओवर में 10 विकेट पर 210 रन ही बना पाई।

6 में 4 मैचों में जीत, 8 अंक

केकेआर की ओर से श्रेयस अय्यर और एरोन फिंच ने पचासा लगाया, लेकिन चहल ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी। इस जीत से राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। राजस्थान रॉयल्स के 6 मैचों में 4 जीत से 8 अंक हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैच में 6 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। इस मैच में युजवेंद्र चहल (40 रन पर 5 विकेट) की फिरकी के जादू के सामने श्रेयस (51 गेंद में 85 रन, 7 चौके, 4 छक्के) और फिंच (28 गेंद में 58 रन, 9 चौके, 2 छक्के) के बीच दूसरे विकेट की 107 रन की साझेदारी छोटी पड़ गई। उमेश यादव ने अंत में 9 गेंद में 21 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

 मजबूत स्थिति में केकेआर की टीम

केकेआर एक समय दो विकेट पर 148 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन उसने अपने अंतिम 8 विकेट 62 रन पर गंवा दिए। केकेआर को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 51 रन की दरकार थी। चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक समेत वेंकटेश अय्यर (06), श्रेयर अय्यर, शिवम मावी (00) और पैट कमिंस (00) के विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया।

जोस बटलर ने बनाए 103 रन

राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 103 रन बनाए। उनका इस सीजन यह दूसरा शतक है। बटलर के अलावा राजस्थान की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 18 गेंद में 24, संजू सैमसन ने 19 गेंद में 38 रन बनाए। शिमरॉन हेटमायर 13 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आंद्रे रसेल ने 29 रन देकर एक विकेट लिया। शिवम मावी और पैट कमिंस भी क्रमशः 34 और 50 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

Share this: