New Delhi News : आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में इंग्लैंड के एक ऐसे धुरंधर बैट्समैन की एंट्री हुई है, जो केकेआर में शाकिब अल हसन की जगह लेंगे। 2.8 करोड़ रुपए में केकेआर ने इनसे करार किया है। आपको बता दें इंग्लैंड का यह धुरंधर वह है, जिसने पीएसएल में अपनी बल्लेबाजी से भूचाल ला दिया था। जी हां उन्होंने पीएसएल के आठवें सीजन में महज 44 गेंदों में शतक ठोक कर अपनी टीम को विजई दिलाई थी। अब वही आईपीएल 2023 में खेलते नजर आएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें अपनी टीम से जोड़ लिया है। वह कौन हैं, आप समझ ही गए होंगे…,नहीं तो हम बताते हैं…
आठ मार्च को रावलपिंडी की पिच पर मचाया था धमाल, नाम है जेसन रॉय
जी हां, हम इंग्लैंड के उस धुरंधर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिसने 8 मार्च को रावलपिंडी की पिच पर पेशावर जाल्मी के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। रॉय क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 145 रन दिए थे। रॉय का स्ट्राइक रेट 230 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 5 छक्के और 20 चौके निकले। उनकी तूफानी पारी के दम पर क्वेटा ने 241 रनों का लक्ष्य 10 गेंद पहले ही भेद दिया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं धुरंधर बल्लेबाज जेसन रॉय की। जेसन इस बार केकेआर की ओर से खेलते हुए अपना प्रदर्शन करेंगे।
पिछले वर्ष इन्होंने आईपीएल से वापस ले लिया था नाम
इस आईपीएल सीजन में शाकिब अल हसन द्वारा नहीं खेलने का फैसला लिए जाने के बाद केकेआर ने जेसन रॉय को शामिल किया है। आपको बता दें जेसन रॉय ने पिछले वर्ष आईपीएल से नाम वापस ले लिया था। इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था। इन्होंने 2017 में पहली बार आईपीएल खेला था और अब तक इस टूर्नामेंट में रॉय ने 13 मैचों में 29.90 की औसत से 329 रन बनाए हैं। रॉय का स्ट्राइक रेट 129 से ज्यादा का है। 32 वर्षीय यह बल्लेबाज 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 रन बना चुका है। रॉय इस बार केकेआर के साथ आईपीएल 2023 में क्या गुल खिलाएंगे, खिलाड़ियों को करना होगा इंतजार।