– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

IPL 2024 : चेन्नई ने राजस्थान को 05 विकेट से हराया

Chennai won five wickets

Share this:

IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2024 के प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम ने मौजूदा सीजन के 61वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। इस जीत से उरङ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। चेन्नई के पास 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं। दिन के पहले मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए और चेन्नई को 142 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। उरङ की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। वहीं सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट लिए। उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर आफ द मैच चुन गया।

जडेजा आब्सट्रक्टिंग द फील्ड से आउट हुए

राजस्थान के लिए रियान पराग ने 35 बॉल पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 28, यशस्वी जायसवाल ने 24 और जोस बटलर ने 21 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके। वहीं टारगेट का पीछा कर रही चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने बनाए। उन्होंने 41 बॉल पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 27, डेरिल मिचेल ने 22 और शिवम दुबे ने 18 रन बनाए। राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके। नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला। वहीं रवींद्र जडेजा आॅब्सट्रक्टिंग द फील्ड से आउट हुए। दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates