Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL 2024 : सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला आज, देर शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच

IPL 2024 : सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला आज, देर शाम 7:30 बजे शुरू होगा मैच

Share this:

Match between CSK and KKR today, match will start at 7:30 pm, Chennai news, Indian premier league 2024, IPL 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम सोमवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुकाबला करेगी। सीएसके का लक्ष्य इस मैच में घरेलू हालातों का लाभ उठाकर जीत दर्ज करना रहेगा। उसके लिए हालांकि ये आसान नहीं रहेगा क्योंकि पिछले दो मैचों में लगातार मिली हार से टीम का मनोबल गिरा हुआ है। इसके अलावा केकेआर की टीम इस बार जबरदस्त फार्म में है और लगातार जीतती आ रही है। सीएसके को अगर ये मैच जीतना है तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। 

अच्छी शुरुआत दिलानी होगी ऋतुराज और रचिन को 

टीम के नये कप्तान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को अधिक से अधिक रन बनाने के साथ ही पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। गायकवाड़ 118.91 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं जबकि रविंद्र पिछले दो मैचों में विफल रहे हैं। अब तक इस टूनार्मेंट में शिवम दुबे ने अच्छी बल्लेबाजी की है और उनसे इस मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। शिवम ने 160.86 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं। युवा समीर रिज्वी को इस मैच में जगह मिलती है या नहीं ये भी देखना होगा। समीर ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ छह गेंद में 14 रनबनाए थे पर इसके बाद अगले मैच में वह विफल रहे थे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं टीम को तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और मथीसा पथिराना के नहीं होने से भी नुकसान होगा। ये दोनो ही अलग-अलग कारणों से टीम के पिछले मैच में नहीं खेल पाए जिससे सुपरकिंग्स की गेंदबाजी कमजोर हुई है। इन दोनो के बाहर रहने पर दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदार रहेगी जबकि स्पिन की कमान मोईन अली, रविंद्र जडेजा और महेश तीक्षणा के पास होगी। केकेआर ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं जिससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उसके लिए पारी की शुरूआत करते हुए अब तक सुनील नारायण ने धमाके दार प्रदर्शन किया है जिसे रोकना सीएसके के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा। 

श्रेयस अय्यर और रमनदीप अब तक नहीं बना पाए हैं रन

 वहीं फिल सॉल्ट से नारायण को अच्छा साथ मिला है। उसके पास मध्य क्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर और रमनदीप सिंह है पर ये अभी तक रन नहीं बना पाये हैं। आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा, रसेल और वैभव अरोड़ा ने गेंदबाजी में केकेआर की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है। सबसे महंगे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी अब लय में आ रहे हैं। इसके अलावा स्पिनर वरूण चक्रवर्ती भी अब अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो अब तक के प्रदर्शन के आधार पर केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है। मैदान की बात करें तो यहां चेपॉक की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बराबर रहती है यह आमतौर पर सूखी रहती है जिससे स्पिनरों को सहायता भी मिलती है। बाद में पिच धीमी हो जाती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी मुश्किली हो जाती है। इस मैदान पर ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। अब तक तेज गेंदबाजों ने 516 विकेट लिए हैं जबकि स्पिनरों ने 336 विकेट लिए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन रहा है। वहीं मौसम साफ रहने के उम्मीद है। 

दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।

Share this: