Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL 2024 : राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया

IPL 2024 : राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया

Share this:

सैमसन  ने खेली नाबाद 82 रनों की पारी; पूरन-राहुल की फिफ्टी भी एलएसजी को नहीं जिता सकी

IPL 2024, Rajasthan defeated Lucknow by 20 runs, cricket news, Indian premier league, sports news : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के चौथे मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओर में 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। 194 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 11 रन के कुल स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिर गए। क्विंटन डिकॉक 4 रन, देवदत्त पडिक्कल 0 और आयुष बडोनी मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने टीम के टोटल को 50 रन के पार पहुंचाया। टीम का चौथा विकेट 60 रन पर गिरा। दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर आउट हुए। दीपक के आउट होने के बाद निकोलस पूरन आए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। इस बीच कप्तान राहुल ने आईपीएल करियर का 34वां अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि, राहुल अपने अर्धशतक को और बड़ा नहीं कर सके और 44 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का छठा विकेट 154 के स्कोर पर गिरा। मार्कस स्टोइनिस मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। आखिरी ओवरों में पूरन ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की लेकिन टीम 20 रन से पीछे रह गई। पूरन 41 गेंदों में 64 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए, जबकि नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और रविचन्द्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए। सैमसन ने 52 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली। कप्तान के अलावा रियान पराग ने 29 गेंद में 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 43 रन बनाए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 24 रन, ध्रुव जुरेल ने 20 रन, जोस बटलर ने 11 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने दो विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

Share this: