Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL : आकाश चौपड़ा का बड़ा खुलासा, सीएसके में ट्रेविस हेड का कोई रोल नहीं

IPL : आकाश चौपड़ा का बड़ा खुलासा, सीएसके में ट्रेविस हेड का कोई रोल नहीं

Share this:

IPL, sport news, cricket news, Aakash Chopra’s big revelation, Travis Head has no role in CSK, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि सीएसके की टीम में ट्रेविस हेड का कोई रोल नहीं था। अच्छा हुआ जो उन्हें नहीं लिया गया। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल खेले जाने वाले एडिशन के लिए दुबई में 19 दिसंबर को नीलामी हुई। इसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई तो कई अनसोल्ड भी रहे। ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स भी हेड पर बोली लगाती दिखाई दे रही थी। लेकिन बाद में वह पीछे हट गए थे।

अच्छा हुआ सीएसके ने उन्हें नहीं लिया

सीएसके के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अच्छा हुआ सीएसके ने उन्हें नहीं लिया। उनका टीम में कोई यूज नहीं। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि सीएसके की टीम ट्रैविस हेड की ओर जा रही थी। हम थोड़ा हैरान थे। वे शायद उसे मोईन अली के बैकअप के रूप में रखने की कोशिश कर रहे थे। व्यक्तिगत रूप से मेरी राय यही है कि उनका टीम में कोई रोल नहीं था। वह मोईन अली के बैकअप के रूप में इस्तेमाल नहीं किए जा सकते थे। 

सीएसके को मोइन अली के स्थान पर रचिन मिल गए

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि डेवोन कॉनवे ओपनिंग करते हैं, ट्रैविस हेड भी ओपनिंग करते हैं। अगर ट्रैविस हेड को मध्य क्रम में भेज दिया होता तो वो रन नहीं बना पाते। इसलिए यह अच्छा है कि आपने उन्हें नहीं लिया। हैदराबाद ने उन्हें लिया और सीएसके को मोइन अली के स्थान पर रचिन रवींद्र मिल गए। जिसे उन्होंने सिर्फ 1.80 करोड़ में लिया। ट्रेविस हेड 2016 और 2017 के आईपीएल में उतर चुके हैं। वे आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स में भी रह चुके हैं। रन रिकार्ड की बात करें तो हेड ने आईपीएल के 10 मैच में 29 की औसत से 205 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक जड़ा है। उनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा है।

Share this: