Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL CRICKET 2022: गेंदबाजी कोच के रूप में आइपीएल टीम से जुड़े तेज गेंदबाज डेल स्टेन

IPL CRICKET 2022: गेंदबाजी कोच के रूप में आइपीएल टीम से जुड़े तेज गेंदबाज डेल स्टेन

Share this:

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के तौर पर अपनी नई पारी शुरू करने के लिए गुरुवार को भारत पहुंच गए। गत वर्ष अगस्त में संन्यास लेने वाले 38 वर्षीय स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। इसमें मुख्य कोच टाम मूडी, बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा और स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं। स्टेन ने सनराइजर्स के लिए 95 मैचों में 97 विकेट लिए हैं।

मैदान में वापसी से बेहद खुश हैं डेल स्टेन

डेल स्टेन ने उन्होंने कहा कि मैं मैदान में वापसी के बाद काफी खुश हूं। मैं कुछ समय से भारत में रहा हूं, इसलिए वापसी करके काफी रोमांचित हूं। एयर पोर्ट से ड्राइव करते हुए इतनी सारी यादें ताजा हो गईं। मैं यहां पहले भी आ चुका हूं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ या आइपीएल टीमों के साथ, इसलिए मैं काफी रोमांचित हूं। मेरे लिए एक नई भूमिका, कोचिंग की भूमिका को लेकर मैं सचमुच काफी रोमांचित हूं। खिलाड़ियों को देखने की यह पूरी तरह से नई भूमिका है, जो शानदार है। मैं मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं।’

आईपीएल के 11 सीजन में हिस्सा ले चुके हैं

गौरतलब है कि डेल स्टेन खुद भी आइपीएल में खेल चुके हैं और उन्होंने इस लीग के 11 सीजन में हिस्सा लिया। पहले उन्होंने साल 2008 से 2016 तक और फिर 2019-20 में वो इस लीग में खेले। डेल स्टेन ने इस लीग में कुल 95 मैचों में हिस्सा लिया था और इसमें 97 विकेट चटकाए थे। उनका औसत 25.85 का रहा तो वहीं उनका इकानामी रेट 6.91 का रहा था। डेल स्टेन का इस लीग में बेस्ट प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट रहा था। आइपीएल में साल 2013 में उन्होंने सबसे शानदार प्रदर्शन किया था और 17 मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए थे। इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट रहा था। वहीं अपने आखिरी सीजन यानी साल 2020 में उन्होंने तीन मैच खेले थे और सिर्फ एक विकेट उन्हें मिला था।

Share this: