अनफिट होने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस जांच कराने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( एनसीए) बेंगलुरु पहुंच गए हैं। बेंगलुरु में 2 दिन रुक कर वह अपनी फिटनेस जांच करवाएंगे। इस दौरान वह कई परीक्षणों से गुजरेंगे। मालूम हो कि आईपीएल के इस सत्र में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की ओर से शिरकत करने वाले हैं। फिटनेस जांच में सफल होने के बाद ही उन्हें गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने के लिए हरी झंडी मिलेगी।
परीक्षण के दौरान सबसे दिलचस्प पहलू यह होगा कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को लुभावनी आईपीएल लीग में अपनी टीम के लिए पूरी तरह से कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की मंजूरी मिलती है या नहीं। गुजरात टाइटंस की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट नहीं खेला
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें फिटनेस परीक्षण पास करना जरूरी होगा, क्योंकि अब यह अनिवार्य हो गया है। पिछले साल श्रेयस अय्यर भी कंधे की चोट के बाद आइपीएल में खेलने से पहले फिटनेस परीक्षण के लिए उपस्थित हुए थे।’ राष्ट्रीय टीम और एनसीए चिकित्सा स्टाफ केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर पैनी नजर रखते हैं।
इधर, केकेआर ने शुरू किया अभ्यास
आईपीएल का दो बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम ने आईपीएल सीजन 2022 के लिए अभ्यास करना प्रारंभ कर दिया है। 26 मार्च को केकेआर की टीम आईपीएल में इस वर्ष अपना पहला मैच खेलेगी। केकेआर के एक अधिकारी ने बताया कि ‘हमने डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान पर अभ्यास शुरू कर दिया है। अधिकांश भारतीय क्रिकेटर पहुंच गए हैं। उमेश यादव और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का हिस्सा होने के कारण अभ्यास में नहीं आ सके हैं और वेंकटेश अय्यर फिलहाल एनसीए में हैं। समझा जा रहा है कि कुछ क्रिकेटर अभी भी क्वारंटाइन में हैं और वे एक दिन बाद आएंगे। अधिकारी ने बताया कि अभी कोई भी विदेशी खिलाड़ी टीम से नहीं जुड़ा है। श्रेयस केकेआर के कप्तान होंगे।